Indian women's cricket team would now look to seal the issue when it takes on South Africa in the second ODI of the three-match series. Seven months after a stupendous show in the World Cup, the Indian women's team shook off rustiness with ease with a crushing 88-run win over South Africa in the series-opener on Monday. The three-match series, also a first-round fixture of the ICC Women's Championship, gives both the teams a chance to directly qualify for the 2021 ICC Women's World Cup.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में विजयी बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी. विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के सात महीने बाद खेल रही भारतीय महिला टीम ने कोई कोताही नहीं बरती और सोमवार को पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को आसानी से 88 रन से हरा दिया. तीन मैचों की यह श्रृंखला आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले दौर का मुकाबला भी है. इस चैंपियनशिप के जरिए टीमों को 2021 आईसीसी महिला विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा.